Computer Network
- टीचर: anjani Roy
Systems Analysis and Design (SAD) is a broad term for describing methodologies for developing high quality Information System which combines Information Technology, people and Data to support business requirement.
- टीचर: Harshalata Petkar
- आप सभी का इस तीसरे छमाही के ई-क्लासेस में आपका स्वागत है।
- इस तीसरे छमाही में हमारी आपसे अपेक्षा है की आप ने जो प्रशिक्षण पिछले दो छमाहियों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में प्राप्त किया है, उसका प्रयोग अनुप्रयोग/वैबसाइट आदि विकास हेतु लघु-परियोजना पर कार्य करना होगा।
- इस लघु-परियोजना के अंतर्गत आपको आगे की (चतुर्थ छमाही) परियोजना हेतु प्रशिक्षित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
- आपकी जानकारी हेतु केन्द्रमीन परियोजना कार्यों पर उतना ही बल दिया जाता है जितना की आपके प्रैक्टीकम पर।
- आपको सर्वप्रथम अपनी रुचि अनुसार कोई पाठ्यक्रम संबन्धित विषय लेना होगा, जिसमें आपकी अच्छी पकड़ हो।
- विगत दो छमाहियों में जो भी विषय आपको रुचिकर लगा उसके अनुसार लघु-परियोजना विषय का चयन करें।
- इस लघु-परियोजना के अंतर्गत आपको व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा ताकि आप अनुप्रयोग, वेबसाइट आदि का निर्माण कर सके।
- इस लघु-परियोजना के पश्चात आप विस्तार से अपने चतुर्थ छमाही के परियोजना कार्य को सुविधाजनक रूप से पूर्ण कर पाएंगे।
मुख्य बिंदु-
- इस लघु-परियोजना के अंतर्गत आपको पाठ्यक्रम से संबन्धित विषय का चयन करना होगा।
- इसके अंतर्गत आपको एक वेबसाइट/अनुप्रयोग आदि का निर्माण करना होगा।
- यह विषय प्राकृतिक भाषा संसाधन, कृत्रिम बुद्धि या सूचना अभियांत्रिकी के अंतरानुसासनिक विषयाओं पर आधारित होगा।
- वेबसाइट/अनुप्रयोग आदि निर्माण पूर्ण रूप से सॉफ्टवेयर अभियांत्रिकी पर आधारित होगा।
- इस लघु-परियोजना के अंतर्गत आपको वेबसाइट/अनुप्रयोग आदि निर्माण के साथ उसपर एक रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी।
- यह लघु-परियोजना कुल 2 क्रेडिट का होगा।
- टीचर: Vijay Kaul
पाठ खनन (Text mining) को पाठ विश्लेषण भी कहा जाता हैI इस विषय के माध्यम से पाठ विश्लेषण एवं पाठ प्रक्रमण की तकनीक का अभ्यास किया जायेंगा I
- Teacher: Harshalata Petkar