प्रवेश की पात्रता :

किसी भी अनुशासन में 45% (अनु.जा/जनजाति हेतु 40%) अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण या समकक्ष सी.जी.पी.ए. स्कोर। विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातकों को वरीयता। सीटों की संख्या 30।

पाठ्यचर्या :

पाठ्यक्रम 04 छमाहियों (Semesters) में विभाजित।, प्रत्येक छमाही में 04 प्रश्नपत्र और कुल 16 प्रश्नपत्र।, प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 04 क्रेडिट (कुल 16X4=64)।, प्रत्येक छमाही में 02 क्रेडिट का एक अनिवार्य कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (कुल 2x4=8)।

प्रत्येक विद्यार्थी को एम.ए पाठ्यक्रम के साथ एक अतिरिक्त भारतीय अथवा विदेशी भाषा में डिप्लोमा करना अनिवार्य है।, भाषा डिप्लोमा एवं अनिवार्य कम्प्यूटर के अंक अंतिम परीक्षा परिणामों में सम्मिलित नहीं होंगे, किंतु उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।