टेक्स्ट माइनिंग पाठ्यक्रम पाठ समान्यीकरण, विश्लेषण एवं पाठ के महत्वपूर्ण घटको के संबंध में प्रक्रियाओं का विस्तृत अध्यन है| 

यंत्र अधिगम यह पाठ्यक्रम कृत्रिम बुद्धि का घटक है . इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत विविध कलनविधि जैसे की पर्यवेक्षित ,अपर्यवेक्षित, रिएन्फ़ोर्समेन्ट लर्निंग इत्यादी का विवेचन होगा. कृतिम तंत्रिका जाल की मूल भूत अवधाराओं का परिचय इस पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है.