यह पाठ्यचर्या विद्यार्थियों को शोध संबंधी आधारभूत अवधारणाओं से परिचित कराती है। इसमें शोध के स्वरूप और उसके विविध प्रकारों का इस प्रकार से समावेश किया गया है कि शोधार्थी अपना शोधकार्य प्रारंभ करने से पहले उसके विविध पक्षों से परिचित हो सके। साथ ही इस पाठ्यचर्या में शोध के विविध प्रकारों तथा उनके बीच संबंध एवं अंतर को भी स्थान दिया गया है, जिससे शोधार्थी इस संबंध में आवश्यक समझ विकसित करते हुए अपने शोधकार्य हेतु समुचित शोध प्रविधि का चयन कर सके।
- टीचर: Dr.Meera Nichale
- टीचर: Prof. Hanuman Prasad Shukla
इस पाठ्यचर्या के अंतर्गत
अनुवाद एवं निर्वचन के अभिगम एवं पद्धतियों से संबंधित मॉड्यूल हैं। पाठ्यचर्या
में अनुवाद एवं निर्वचन की प्रक्रिया से परिचय व इस संबंध में विभिन्न विद्वानों
के विचार तथा उनके द्वारा प्रस्तावित प्रक्रियागत मॉडल को बताने के साथ ही अनुवाद
अभिगम,
पद्धति व अनुवाद रणनीति के बारे में जानेंगे एवं उनका अभ्यास भी करेंगे।
इस पाठ्यचर्या में अनुवाद एवं निर्वचन से संबंधित मॉड्यूल हैं। इसके अंतर्गत शोधार्थियों को अनुवाद एवं निर्वचन की शोध प्रविधि का गहन ज्ञान कराया और अनुप्रयोग सिखाया जाएगा, जिससे वे अपने शोध में शोध की प्रकृति के अनुरूप ठीक शोध प्रविधि का चयन कर उसे लागू कर सकें। इसके साथ ही उन्हें शोध प्रस्ताव निर्माण, निदर्शन, आँकड़ों के संग्रह हेतु उपकरण चयन व निर्माण, आँकड़ों का विश्लेषण व विवेचना करना तथा शोध प्रबंध लेखन आदि सिखाया जाएगा।
- टीचर: Dr.Meera Nichale
- टीचर: Dr. Jyotish Payeng