यह पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए है जो जापानी भाषा में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं । इसे उच्च अध्ययन के साथ ही रोजगार की संभावनाओं को समाहित कर विकसित किया गया है । इसका लक्ष्य जापानी भाषा एवं संस्कृति के साथ-साथ जापानी साहित्य से परिचय एवं उच्चतर अध्ययन/शोध के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है ।

अर्हता- किसी भी बोर्ड से किसी भी अनुशासन में 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 45 प्रतिशत) अंकों के साथ 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण अथवा उच्चतर उपाधि होना अनिवार्य है ।


प्रस्तुत पाठ्यक्रम का अपेक्षित अधिगम परिणाम निम्नानुसार है:

ज्ञान संबंधी

जापानी भाषा उपयोग के साथ साथ जापान के शिष्टाचार,समाजसंस्कृतिसाहित्यभूगोल

इतिहाससमसामयिक परिदृश्य आदि से भी अवगत हो पायेंगे ।

कौशल/दक्षता संबंधी

विद्यार्थी पढ़नेलिखनेसुनने और बोलने की कौशल / दक्षता (भाषा कौशल) के साथ विश्लेषणात्मक सोच को भी विकसित कर सकें । अंतरराष्ट्रीय स्तर के भाषा संबंधी मानक परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने की क्षमता विकसित कर सकें और भाषाभाषाविज्ञानअनुवादविश्वसाहित्यतुलनात्मक साहित्यसंस्कृति अध्ययन व अन्य अंतरानुशासनिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा जारी रखने की क्षमता पा सकें । जापानी – हिंदी – जापानी अनुवाद  - निर्वचन संबंधी कार्य में सराहनीय उपस्थिति बना सकें ।

रोजगार संबंधी

विद्यार्थी जापानी भाषा शिक्षण के साथ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों यथा पर्यटन, इण्डस्ट्री, आईटी सेक्टरकोर्पोरेटमीडियाअनुवाद एवं निर्वचन आदि में रोजगार पाने की क्षमता विकसित कर सकें ।