डबिंग एवं सबटाइटलिंग

(Dubbing and Subtitling)

MATS(E)-201

04

दूभाषिया प्रविधि  

(Methods of Interpretation)

MATS(E)-202

02


इस पाठ्यचर्या के अंतर्गत दुभाषिया प्रविधि से संबंधित मॉड्यूल हैं । पाठ्यचर्या में दुभाषिया कर्म से परिचय, उसके महत्व एवं उसकी प्रक्रिया को बताया जाएगा । इस पाठ्यचर्या में हम दुभाषिया कर्म के प्रकार एवं प्रविधियों के बारे में जानेंगे एवं दुभाषिया कर्म का अभ्यास भी करेंगे ।

इस पाठ्यचर्या में डबिंग एवं सबटाइटलिंग से संबंधित मॉड्यूल शामिल हैं। इस पाठ्यचर्या में डबिंग एवं सबटाइटलिंग के सैद्धांतिक पक्ष का अध्ययन करने के साथ ही उनका अनुप्रयोग समझा जाएगा। इस पाठ्यचर्या में अर्जित ज्ञान के अनुप्रयुक्त स्तर पर देखने के लिए विद्यार्थी समूह द्वारा एक छोटे विज्ञापन की डबिंग एवं वोइस ओवर की जाएगी।