भारत से होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रवासन और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाले डायस्पोरा एवं ट्रांसनेशनल समुदायों के विविध पक्षों के बारे में अंतर-अनुशासनिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से 64+26 क्रेडिट के च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) पर आधारित चार सेमेस्टर के इस पाठ्यक्रम को समाजशास्त्र, मानवविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, मीडिया, मनोविज्ञान और साहित्य आदि की अध्ययन परंपरा के आधार पर विकसित किया गया है।