इस वर्ग की पाठ्यचर्याएँ एम ए प्रवासन एवं डायस्पोरा अध्ययन के विद्यार्थियों के उपलब्ध हैं

 इस पाठ्यचर्या के अध्ययन से विद्यार्थी महात्मा गांधी के जीवन और कार्य के बारे में जान पाएंगे, जिससे वे वर्तमान समय के अंतर-वैयक्तिक से अंतरराष्ट्रीय संघर्ष के कारणों को विश्लेषणात्मक तरीके से समझते हुए उनके समाधान में महात्मा गांधी के अहिंसक तरीकों का प्रयोग के बारे में विचार कर सकेंगेवैश्विक स्तर पर जारी आर्थिक प्रतिस्पर्धा, नस्लीय भेदभाव, पहचान के लिए संघर्ष के वातावरण में भारतवंशीय संघर्ष में महात्मा गांधी के योगदान का मूल्यांकन कर सकेंगे

इस पाठ्यचर्या के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय डायस्पोरा की भाषा संपदा, उनके भाषिक परिवेश एवं विभिन्न भाषिक प्रक्रियाओं से परिचित कराया जायेगा। साथ ही इस पाठ्यचर्या के अंतर्गत भारतीय प्रवासन एवं डायस्पोरा को केंद्र में रखकर की जा रही अभिव्यक्ति के विविध साहित्यिक रूपों से परिचित कराया जायेगा।